scriptPhoto : नाथद्वारा में मना कोकिला बेन अंबानी का जन्मदिन, देखें फोटो | Patrika News
राजसमंद

Photo : नाथद्वारा में मना कोकिला बेन अंबानी का जन्मदिन, देखें फोटो

Kokilaben Ambani Birthday : कोकिला बेन अंबानी का शनिवार को 89वां जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन पर शनिवार को प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में भव्य छप्पनभोग मनोरथ हुआ। कोकिला बेन ने प्रभु श्रीनाथजी को सोने का हार पधराया। श्रीनाथजी को छप्पनभोग मनोरथ में 351 प्रकार के व्यंजनों का भोग धराया गया। विशेष मनोरथ के लिए मुंबई से विशेष विमान से उद्योगपति मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, बड़े पुत्र आकाश अम्बानी शनिवार सुबह डबोक हवाईअड्डा उतरे। वहां से ये सभी सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुंचे।

राजसमंदFeb 25, 2024 / 11:57 am

Sanjay Kumar Srivastava

kokila_ben_birthday.jpg
1/4

Kokilaben Ambani Birthday : कोकिला बेन अंबानी के जन्मदिन के अवसर पर अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी।

kokila_ben_birthday_5.jpg
2/4

Kokilaben Ambani Birthday : अपने जन्मदिन के अवसर पर कोकिला बेन अंबानी ।

kokila_ben_birthday_3.jpg
3/4

Kokilaben Ambani Birthday : मंदिर से बाहर आकर सभी ने कोकिलाबेन को जन्मदिन की बधाइयां दी। फिर सभी मोतीमहल व लालनजी बगीचा में पहुंचे, जहां स्वागत परंपरानुसार विशाल बावा ने सभी के सिर पर फेंटा बांध रजाई ओढ़ाई व प्रसाद प्रदान किया।

kokila_ben_birthday_2.jpg
4/4

Kokilaben Ambani Birthday : अम्बानी परिवार ने श्रीनाथजी मंदिर में डोल तिबारी एवं रतन चौक तक धराए प्रसाद के छप्पनभोग मनोरथ के दर्शन किए। प्रसाद उठाने के बाद सभी ने डोल तिबारी श्रीनाथजी एवं ठाकुरजी की गोद में बिराजित निधि स्वरूप लाड़ले लालनजी के दर्शन किए। वे फागोत्सव की गुलाल से भी सराबोर हो गए। तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने ठाकुरजी को लाड़ लड़ाते हुए आरती उतारी, तब तक अंबानी परिवार के सदस्य प्रभु के समक्ष हाथ जोड़कर दर्शन करते रहे। कोकिला बेन ने ठाकुरजी के सम्मुख भेंट अर्पित की।

Hindi News / Photo Gallery / Rajsamand / Photo : नाथद्वारा में मना कोकिला बेन अंबानी का जन्मदिन, देखें फोटो

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.