विभागों के निदेशक और सचिव से तुरंत की बात
उन्होंने बजट घोषणा 2024-25 के तहत विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र आदि के क्रमोन्नयन को लेकर फाइलें जयपुर में पेंडिंग होने पर निदेशक जनस्वास्थ्य रवि शर्मा से, आयुर्वेद औषधालय भीम के चिकित्सालय में क्रमोन्नयन को लेकर अतिरिक्त निदेशक डॉ. आनंद शर्मा से, आइटीआई नाथद्वारा में सुविधाओं के विस्तार में आ रही समस्याओं को लेकर निदेशक जोधपुर से फोन पर हाथों-हाथ बात की। नवीन जीएसएस स्थापित करने के कार्यों में तेज गति से प्रगति लाने को लेकर उच्चाधिकारी को फोन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह बेड़च का नाका, आर.के.अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार, स्टोन मंडी, जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना, विभिन्न सडक़ विकास एवं चौड़ाईकरण कार्यों आदि को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।
प्रभारी अधिकारी उच्च स्तर से संवाद करें स्थापित
प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत ने कहा कि सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी उच्च स्तर से संवाद स्थापित करते हुए फाइलें समय पर क्लियर कराएं। घोषणाओं को धरातल पर उतारें ताकि आमजन को समुचित ढंग से इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि अगली बैठक तक सभी पेंडिंग काम शुरू हो जाएं, जो काम चल रहे हैं वे पूर्ण हो जाएं और जो पूर्ण हो जाएं उनका लोकार्पण हो जाए।
दीवेर-हल्दीघाटी जाएंगे आज
प्राधिकरण अध्यक्ष लखावत सोमवार को सुबह 11.50 पर दीवेर एवं दोपहर 2.30 बजे हल्दीघाटी पहुंचकर महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए आर्किटेक्ट एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ मौके पर विचार विमर्श करेंगे। यहां से वे गोगुंदा के लिए प्रस्थान करेंगे।