पलट गया ट्रैक्टर, चालक ने तोड़ा दम
हादसे में ट्रैक्टर चला रहा बलवीर सिंह (35) पुत्र भगवान सिंह निवासी दौलाजी का खेड़ा ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके साथ बैठे विजेंद्र सिंह पुत्र कान सिंह ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन वह घायल हो गया।
प्रशासन और पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना पर ग्राम पंचायत जीरण के प्रशासक चंद्रभान सिंह चुण्डावत मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत देवगढ़ उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं, मृतक का शव देवगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार सुबह दिवेर थाने के हेड कांस्टेबल किशोर सिंह ने मृतक का पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने जेसीबी चालक पर कार्रवाई की मांग की
मृतक के भाई पूरन सिंह ने दिवेर थाने में रिपोर्ट देकर जेसीबी चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मां, पत्नी और दो मासूम बेटे हुए बेसहारा
ग्राम पंचायत प्रशासक चुण्डावत ने बताया कि मृतक बलवीर सिंह के परिवार में मां, पत्नी, 11 वर्षीय बेटा और 7 वर्षीय बेटा हैं। परिवार का बड़ा भाई पूरन सिंह उदयपुर पुलिस में हेड कांस्टेबल है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।