scriptदूल्हे ने लौटाया नोटों से भरा थाल, शगुन में लिया सिर्फ एक नारियल बोला ‘आप अपनी अमूल्य बेटी दे रहे हैं, यही है बड़ा उपहार’ | Unique Initiative Of Groom Returned Plate Full Of Notes In Rajsamand And Take Coconut As Shagun With Bride As Big Gift | Patrika News
राजसमंद

दूल्हे ने लौटाया नोटों से भरा थाल, शगुन में लिया सिर्फ एक नारियल बोला ‘आप अपनी अमूल्य बेटी दे रहे हैं, यही है बड़ा उपहार’

Groom Return Shagun Amount: बरात लेकर आए तब तोरण की रस्म में वधू पक्ष की ओर से 2 लाख 11 हजार रुपए टिके में दुल्हे को थाली में सजाकर दिए गए, परन्तु दुल्हे हिम्मत सिंह ओर उनके परिजनों ने यह राशि वापस लौटा दी और शगुन में सिर्फ नारियल ही लिया।

राजसमंदJan 21, 2025 / 10:09 am

Akshita Deora

Unique Initiative: समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग करने की भावना अब युवाओं के मन में जागने लगी है। आज के पढ़े-लिखे युवा वक्त की नजाकत और समाज में फैली बुराइयों का खुलकर विरोध करने लगे हैं। इनकी अच्छी पहल को परिवार, समाज के लोग भी स्वीकार करने लगे हैं। देवगढ़ के समीप निमझर गांव में मानी (मारवाड़) से बारात लेकर आए दुल्हे ने टिके में दी जा रही 2 लाख 11 हजार रुपए की राशि लौटकर सिर्फ शगुन के तौर पर नारियल ही लिया।
भगवत सिंह सांवला जी का खेड़ा ने बताया कि निमझर में राम मंदिर के कार सेवक रहे स्व. महेन्द्र सिंह की पुत्री दौलत कंवर का विवाह मानी (मारवाड़) निवासी दुल्हा हिम्मत सिंह से सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में एक विवाह ऐसा भी, 11 जगहों से आएगी बारात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कार्ड

बरात लेकर आए तब तोरण की रस्म में वधू पक्ष की ओर से 2 लाख 11 हजार रुपए टिके में दुल्हे को थाली में सजाकर दिए गए, परन्तु दुल्हे हिम्मत सिंह ओर उनके परिजनों ने यह राशि वापस लौटा दी और शगुन में सिर्फ नारियल ही लिया।
दुल्हे ने कहा कि आप अपनी अमूल्य बेटी दे रहे हैं जो हमारे लिए यह बहुत बड़ा उपहार है। दुल्हे के इस कुरीति और टीके लौटाने से सभी ने प्रशंसा की।

Hindi News / Rajsamand / दूल्हे ने लौटाया नोटों से भरा थाल, शगुन में लिया सिर्फ एक नारियल बोला ‘आप अपनी अमूल्य बेटी दे रहे हैं, यही है बड़ा उपहार’

ट्रेंडिंग वीडियो