यह करना होगा
प्राथमिक से लेकर माध्यमिक और हाईस्कूल-हायर सेकंडरी स्कूलों में वर्तमान कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को सत्र 2025-26 में अगली कक्षा में प्रवेश करवाकर उनका नामांकन करते हुए समग्र शिक्षा पोर्टल पर पूरा डाटा अपलोड करना है। 31 मार्च इसकी डेड लाइन है।
आंगनबाड़ियों से संपर्क करना
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों का कक्षा 1 में नामांकन की आयु 30 सितंबर 2025 तक की गणना होगी। नामांकन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से कक्षा एक में प्रवेश योग्य संभावित बच्चों की सूची एवं जन्म प्रमाण पत्र, आंगनवाडी का रिकॉर्ड स्व घोषणा पत्र लेना होंगे।
कैचमेंट एरिया के स्कूलों में जाएंगे
हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के कैचमेंट क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालयों के प्रवेशित विद्यार्थियों को कक्षा में वापस लाने के लिए विद्यालय में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने क्षेत्र में सतत एवं गहन संपर्क अभियान चलाएंगे। कक्षा नवी में छात्रों के विषयों की दक्षता स्तर में सुधार करने के लिए ब्रिज कोर्स का संचालन किया जाएगा। ये भी पढ़ें:
एमपी में सरकारी कर्मचारी DA में 5% पीछे, बढ़ोतरी का होगा ऐलान ! ऐसे करेंगे उन्नत कक्षा में प्रवेश
-कक्षा 1 से सात तक में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अगली कक्षा यानी दूसरी से आठवीं तक में प्रवेश दिलाना।
-कक्षा आठवीं से 11वीं तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अगली कक्षा यानी नौवीं से 12 में प्रवेश दिलाना।
प्रावि-मावि में होगी बाल सभा
1 अप्रेल को प्रत्येक प्राथमिक और माध्यमिक में विशेष बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें उपस्थित अभिभावकों को नवीन शैक्षणिक निर्देशों के साथ-साथ अध्ययन, अध्यापन की योजना से अवगत कराना, शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों की बैठक का आयोजन कर शैक्षणिक स्तर विद्यार्थियों की रुचि अनुरूप एवं नियमित उपस्थिति के साथ-साथ विद्यालय की समस्त गतिविधियों से अवगत कराते हुए उन्हें आवश्यक सहयोग के लिए प्रेरित करना। इस दिन बच्चों को विशेष मध्याह्न भोजन दिया जाएगा।
1 तारीख से नय सत्र
1 अप्रेल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो रहा है। इसके पहले नामांकन, कक्षा उन्नयन आदि कार्य करने के लिए निर्देश मिले हैं जो सभी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं।- धर्मेंद्रसिंह, डीपीसी, रतलाम