scriptशादी के चार दिन बाद दूल्हे और चचेरी बहन ने दी जान… | mp news after 4 days of marriage groom and cousin sister committed suicide | Patrika News
रतलाम

शादी के चार दिन बाद दूल्हे और चचेरी बहन ने दी जान…

mp news: जिस परिवार में शादी की खुशियां मनाई जा रहीं थीं उसी परिवार में दूल्हे और चचेरी बहन के सुसाइड करने से पसरा मातम, सदमे में परिवार के सदस्य..।

रतलामJan 25, 2025 / 05:24 pm

Shailendra Sharma

ratlam news
mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक परिवार की शादी की शहनाई थमते ही खुशियां मातम में बदल गईं। शादी के महज 4 दिन बाद ही दूल्हे ने खुदकुशी कर ली है हैरानी की बात ये है कि दूल्हे से पहले उसकी चचेरी बहन ने भी उसी दिन खुदकुशी की है। दोनों ने खुदकुशी का कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। दूल्हे और चचेरी बहन के खुदकुशी करने से परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शादी के चार दिन बाद सुसाइड

हैरान कर देने वाला मामला रतलाम जिले के बाजना इलाके के जानकरा गांव का है। जहां रहने वाले 21 साल के राजपाल चारेल की चार दिन पहले शादी हुई थी। परिवार में खुशियों का माहौल था इसी बीच शुक्रवार को दूल्हे राजपाल की चचेरी बहन रीता ने जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रीता की रास्ते में मौत हो गई। परिवार के लोग रीता को वापस घर लेकर आते इससे पहले ही दूल्हा राजपाल घर से बाहर चला गया और उसने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
यह भी पढ़ें

एमपी में किले के पास खुदाई में मिला खजाना


आखिर दोनों ने क्यों की खुदकुशी?

शादी के महज 4 दिन बाद राजपाल और उसकी चचेरी बहन के सुसाइड करने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं और तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इधर एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है और हर कोई सदमे में है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण राजपाल और रीता के सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Ratlam / शादी के चार दिन बाद दूल्हे और चचेरी बहन ने दी जान…

ट्रेंडिंग वीडियो