शादी से दो दिन पहले 700 किमी. दूर मिली लाश
मंगलवार की शाम रतलाम जिले के रावटी से 8 किमी. दूर धोलावाड़ डेम में एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। बुधवार को अज्ञात शव की शिनाख्त कटनी जिले के रहने वाले शुभम तिवारी के तौर पर हुई। 27 साल का शुभम तिवारी कटनी का रहने वाला था और कटनी जिले के बड़वारा क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर था। शुभम 8 फरवरी को घर से फैक्ट्री जाने के लिए निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। परिजन ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कटनी से करीब 700 किमी. दूर मंगलवार शाम को जब डैम से लाश मिली तो पुलिस ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिससे शिनाख्त हुई। 20 फरवरी को थी शुभम की शादी
परिजन के मुताबिक शुभम की 20 फरवरी को शादी थी। 12 फरवरी को उसकी सगाई होनी थी लेकिन सगाई से 4 दिन पहले ही 8 फरवरी को वो लापता हो गया और 19 फरवरी को उसकी मौत की सूचना उन्हें मिली। शुभम के परिजन उसका शव लेने के लिए रतलाम पहुंचे जहां से शव लेकर कटनी के लिए रवाना हुए। पुलिस के मुताबिक शुभम के पास से मोबाइल मिला है लेकिन सिम गायब है। ऐसे में उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। आखिर शुभम कटनी से रतलाम कैसे पहुंचा? उसने सुसाइड किया है या फिर उसकी हत्या हुई है ये सारे सवाल अभी अनसुलझे हैं जिन्हें पुलिस सुलझाने की कोशिश कर रही है।