दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर खतरनाक
रतलाम और झाबुआ जिले के बीच दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रात के वक्त सफर खतरनाक हो गया है। रात के वक्त रतलाम-झाबुआ के बीच एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले तेज रफ्तार वाहनों पर पत्थरबाजी की जा रही है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात भी एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात बदमाशों ने 5 वाहनों पर पथराव किया। इस पथराव में सभी गाड़ियों के कांच फूट गए हैं जिन वाहनों पर पत्थरबाजी की गई है उनमें एक NHAI की गाड़ी भी शामिल है। यह भी पढ़ें