स्कूल के बाथरूम में महिला की लाश
घटना रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना इलाके के घटालिया गांव की है जहां के प्राथमिक विद्यालय के बाथरूम में 80 साल की महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला गांव की ही रहने वाली थी और उसका घर स्कूल से कुछ दूरी पर ही है। परिजन के मुताबिक बीती रात को बेटा-बहू एक अलग मकान में सो रहे थे और बुजुर्ग महिला दूसरे मकान में सो रही थी। सुबह जब बहू सास को जगाने पहुंची तो वो घर पर नहीं मिली जिसके बाद ढूंढने पर बुजुर्ग महिला की लाश स्कूल के बाथरूम में मिली है। बुजुर्ग महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे और सिर पर चोट का निशान मिला है।
घर और स्कूल के बीच मिले कपड़े
घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर महिला की जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान बुजुर्ग महिला के कपड़े घर और स्कूल के बीच के रास्ते पर पड़े मिले हैं । रास्ते पर शव को घसीटने के निशान भी पुलिस को मिले है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर शव को स्कूल के बाथरूम में लाकर फेंका गया है।