scriptSawan 2025: सावन का दूसरा सोमवार, शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद | Sawan 2025 21 july Second Monday of Sawan offer these things on Shivling get blessings of Lord Shiva | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Sawan 2025: सावन का दूसरा सोमवार, शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद

Sawan 2025: 21 जुलाई 2025, सावन का दूसरा सोमवार, एक अत्यंत शुभ अवसर है जब आप भगवान शिव की पूजा कर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। अगर आप विशेष फूल पाना चाहते हैं तो शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ा सकते हैं। ऐसे करने से आपकी मनचाही इच्छाएं पूर्ण हो सकती हैं।

भारतJul 19, 2025 / 11:47 am

MEGHA ROY

Second Monday of Sawan 2025 फोटो सोर्स – Freepik

Second Monday of Sawan 2025
फोटो सोर्स – Freepik

Sawan 2025: हिंदू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे पवित्र समय माना जाता है। इस माह में भक्त उपवास रखते हैं, शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं, और भगवान शिव के प्रिय मंत्रों का जाप करते हैं। मान्यता है कि सावन के सोमवार को विधिपूर्वक व्रत रखने और शिवलिंग पर पूजन करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
सावन 2025 का दूसरा सोमवार 21 जुलाई 2025 को पड़ रहा है। यह दिन भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन शिवलिंग पर विशेष सामग्री चढ़ाने और शिव मंत्रों का जाप करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये पवित्र चीजें

भगवान शिव की पूजा में जिन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है, उनका विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व होता है। आइए जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में जो आप 21 जुलाई को शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं।

गंगाजल

भगवान शिव को गंगाजल अत्यंत प्रिय है। शिवलिंग पर इसका अभिषेक करने से पवित्रता प्राप्त होती है और पापों का क्षय होता है।

बिल्वपत्र (बेलपत्र)

त्रिशक्ति का प्रतीक यह पत्ता शिव के त्रिनेत्र को दर्शाता है। साफ, बिना कटे फटे बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करना शुभ होता है।

धतूरा

धतूरा शिवजी का प्रिय फूल है। यह उनके औघड़ रूप से जुड़ा है और पूजा में इसका उपयोग विशेष रूप से सावन में होता है।

भांग

शिवजी को भांग अर्पित करने से वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं। यह भक्त की भक्ति और त्याग का प्रतीक है।

(शमी पत्ता)

शमी पत्ते को बुरे प्रभावों से रक्षा करने वाला माना जाता है। इसे अर्पित करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

सफेद चंदन

सफेद चंदन शिवलिंग पर लगाने से शीतलता, शांति और मानसिक स्थिरता मिलती है।

अक्षत (साबूत चावल)

अक्षत समृद्धि और पूर्णता का प्रतीक है। शिवलिंग पर इन्हें अर्पित करना शुभ माना जाता है।

8काले तिल और शहद

शिवलिंग पर काले तिल और शहद चढ़ाने से रोग, दोष और बुरी नजर से मुक्ति मिलती है।

दूध और दही

दूध से अभिषेक करने से चित्त की शुद्धि होती है और दही से जीवन में मिठास आती है।

शिव पूजन के समय करें इन 3 प्रभावशाली मंत्रों का जाप

महामृत्युंजय मंत्र

“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥”

यह मंत्र मृत्यु भय को दूर करता है और आरोग्य व आयुष्य प्रदान करता है।

शिव स्तुति मंत्र


जटा टवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्गतुङ्गमालिकाम्।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं
चकार चण्डताण्डवं तनोतु नः शिवः शिवम्॥

यह सबसे सरल और प्रभावशाली शिव मंत्र है, जो आत्मा को शुद्ध करता है और शिव से सीधा जुड़ाव बनाता है।

रुद्र गायत्री मंत्र

“ॐ तत्त्वाय च विद्महे रुद्राय च धीमहि।
तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥”

यह मंत्र रुद्र तत्व को जाग्रत करता है और जीवन में शक्ति, साहस और स्थिरता लाता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Sawan 2025: सावन का दूसरा सोमवार, शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद

ट्रेंडिंग वीडियो