ASI की मौत पर शोक
गांव में लगी धारा 163
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्ठा हो गए थे। गांव में एहतियातन धारा 163(Article 163) लगा दी गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।पुलिस के अनुसार, शाहपुर थाना के गडरा में आदिवासी परिवार के लोगों ने रज्जन दुबे को बंधक बनाया था। इसकी सूचना पर जब युवक को मुक्त कराने पुलिस उनके घर पहुंची तो कमरे के भीतर उसका शव मिला। दो को हिरासत में लेकर थाने जा रहे बल पर कुल्हाड़ी, डंडे लिए स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। थाना प्रभारी संदीप भारती सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए। उन्हें बचाने एसडीओपी अंकिता सुल्या व तहसीलवार कुमारे लाल पनिका के नेतृत्व में पहुंचे दल को भी बंधक बनाया। इस घटनाक्रम के बाद गांव को छावनी में तब्दील हो गया। सभी बंधकों को मुक्त कराया और 8-10 कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जबकि एएसआइ गौतम की मौत हो गई।