भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, इलाके में मचा हड़कंप, रेस्क्यू का Video Viral
Leopard Rescue : बंधवा मोड गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रहने वाले भाजपा नेता के घर में एक खूंखार तेंदुआ घुस गया। तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Leopard Rescue :मध्य प्रदेश के रीवा जिले से साल 2023 में अलग हुए मऊगंज जिले के अंतर्गत आने वाले नईगढ़ी थाना इलाके के बंधवा मोड गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रहने वाले भाजपा नेता के घर में एक खूंखार तेंदुआ घुस गया। घटना के चलते जहां एक तरफ भाजपा नेता के घर में चीख पुकार मच गई, जबकि गांव बंधवा मोड में हड़कंप मच गया। फिलहाल, ग्रामीणों की सूचना पर नईगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयने में जुट गई है। साथ ही, रेस्क्यू के लिए वन विभाग का अमला कुछ देर में मौके पर पहुंच रहा है।
भोपाल से पूर्व पार्षद और भाजपा नेता सी.एम सिंह पटेल हाल निवास बंधवा मोड गांव में है। मंगलवार सुबह अचानक पूर्व पार्षद के घर में एक तेंदुआ घुस आया। परिवार की नजर जैसे ही तेंदुए पर पड़ी, सभी की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई। तेंदुएं के देख घर के सदस्यों के बीच चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर देखते ही देखते पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
रेस्क्यू के लिए मुआयना ने छप्पर पर चढ़ी पुलिस टीम
बताया जा रहा है कि, ग्राम आंबी के बच्चे शौच क्रिया के लिए खेत में बैठे थे। इसी दौरान तेंदुए ने बच्चों पर हमला करने का प्रयास किया। लेकिन, बच्चों की सूझबूझ से वो तेंदुए के हमले की चपेट में आने से बच गए। इसी बीच आनने फानन में तेंदुआ पूर्व पार्षद भाजपा नेता सी.एम सिंह पटेल के घर में जा घुसा। गनीमत रही कि, तेंदुआ सबसे पहले घर के एक खाली कमरे में घुसा, जिसके दरवाजे को परिवार ने सूझबूझ दिखाते हुए बाहर से बंद कर दिया। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक भाजपा नेता के घर के बाहर लगभग पूरा गांव इकट्ठा हो चुका है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम का इंतजार कर रही है। जल्द ही, तेंदुए कका रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
Hindi News / Rewa / भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, इलाके में मचा हड़कंप, रेस्क्यू का Video Viral