नईगढ़ी थाने के तारी मजरा गांव का रहने वाला लवकुश कुशवाहा बुधवार की रात अपने भाई अमित कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर मधवा कला गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। रात करीब 8 बजे जैसे ही दोनों नईगढ़ी थाने के लालगंज के समीप पहुंचे तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों लोग बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरे। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां लकुश की मौत हो गई जबकि भाई अमित का इलाज चल रहा है।
परिजन के मुताबिक लवकुश का 2 मई को तिलक चढ़ने वाला था। 6 मई को बारात जानी थी। शादी के पहले इस घटना से दोनों परिवारों में मातम छा गया। फिलहाल उनको टक्कर मारने वाले आरोपी चालक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।