scriptतिलक से दो दिन पहले हादसा, युवक की गई जान | mp news Accident two days before Tilak young man died | Patrika News
रीवा

तिलक से दो दिन पहले हादसा, युवक की गई जान

वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने भाई के साथ बाइक से जा रहा था युवक…।

रीवाMay 02, 2025 / 10:18 pm

Shailendra Sharma

rewa
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है यहां तिलक के दो दिन पहले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे दोनों परिवारों में मातम छा गया। घटना बुधवार की रात की है जब युवक बाइक से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। हादसे में युवक का भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नईगढ़ी थाने के तारी मजरा गांव का रहने वाला लवकुश कुशवाहा बुधवार की रात अपने भाई अमित कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर मधवा कला गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। रात करीब 8 बजे जैसे ही दोनों नईगढ़ी थाने के लालगंज के समीप पहुंचे तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों लोग बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरे। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां लकुश की मौत हो गई जबकि भाई अमित का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

योगेन्द्र बनकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, ऐसे सामने आया सच…


परिजन के मुताबिक लवकुश का 2 मई को तिलक चढ़ने वाला था। 6 मई को बारात जानी थी। शादी के पहले इस घटना से दोनों परिवारों में मातम छा गया। फिलहाल उनको टक्कर मारने वाले आरोपी चालक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Rewa / तिलक से दो दिन पहले हादसा, युवक की गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो