mp news: मध्यप्रदेश की रीवा पुलिस ने आखिरकार 8 महीने बाद पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति को पुलिस ने यूपी के प्रयागराज से पकड़ा है। आरोपी अपनी बेटी को भी साथ ले गया था जिसकी उसने फरारी के दौरान ही दिल्ली में तीसरी शादी कराने की बात पुलिस को बताई है। आरोपी पति ने पत्नी की हत्या की जो वजह बताई है वो हैरान कर देने वाली है।
पुलिस के मुताबिक त्योंथर में रहने वाली मारवती माझी की 10 अक्टूबर 2024 को उसके पति देवमुनि माझी ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी पति ने पत्नी के शव को खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया था और अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया था। बेटे को संदेह हुआ तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर शव बरामद किया था। मारवती माझी का शव मिलने के बाद से ही पुलिस आरोपी पति देवमुनि की तलाश कर रही थी और उस पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। अब 8 महीने बाद आरोपी यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है।
भजन-कीर्तन में जाती थी पत्नी इसलिए मार डाला…
पूछताछ में आरोपी पति देवमुनि ने बताया कि वह पत्नी के भजन-कीर्तन में जाने का विरोध करता था और इसी शक के चलते उसकी हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस को ये भी बताया है कि फरारी के दौरान उसने बेटी की दिल्ली में तीसरी शादी करवा दी। पूर्व में उसकी दो शादियां हो चुकी थीं। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने वास्तव में बेटी की शादी की है या उसे कहीं बेच दिया गया है।
Hindi News / Rewa / प्रयागराज से पति गिरफ्तार, भजन-कीर्तन में जाने से नाराज होकर पत्नी को मारकर दफनाया था..