थाने में 9 घंटे तक बैठे रहे परिजन
परिजन नाबालिग को लेकर श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने कार्रवाई करने की जगह परिजनों को 9 घंटे तक थाने में ही बैठाए रखा और बाद में बिना कार्रवाई करे ही भगा दिया। आरोपी के द्वारा परिजनों को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिस वजह से वह भोपाल से मऊगंज वापस आ गए।
परिजनों ने मऊगंज थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। घटनास्थल भोपाल का था जिस पर पुलिस ने बलात्कार व पाक्सो एक्ट की धारा के तहत शून्य में प्रकरण कायम किया है। उसे जांच के लिए भोपाल के श्यामला हिल्स थाने भिजवाया है जहां पुलिस अब इस प्रकरण की आगे जांच करेगी।