scriptएक अप्रेल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र: अब टीसी की जरूरत नहीं, शिक्षक खुद कराएंगे नवप्रवेश | New academic session will start from 1st April: Now TC is not required, teachers themselves will do the new admission | Patrika News
रीवा

एक अप्रेल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र: अब टीसी की जरूरत नहीं, शिक्षक खुद कराएंगे नवप्रवेश

कार्यक्रम के दिए गए निर्देश, शिक्षा विभाग ने प्रवेश उत्सव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन रीवा. स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रेल से प्रारंभ होगा। पहले दिन जिले भर में स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर व्यापक रूप से तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व की कक्षाओं में पढ़ाई […]

रीवाMar 26, 2025 / 06:56 pm

Anil singh kushwah

शिक्षा विभाग ने प्रवेश उत्सव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन

शिक्षा विभाग ने प्रवेश उत्सव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन

कार्यक्रम के दिए गए निर्देश, शिक्षा विभाग ने प्रवेश उत्सव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन

रीवा. स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रेल से प्रारंभ होगा। पहले दिन जिले भर में स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर व्यापक रूप से तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व की कक्षाओं में पढ़ाई करने के बाद नई संस्था में जाने के लिए छात्रों को इस बार टीसी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है कि संबंधित स्कूलों के शिक्षक अपने यहां के छात्रों का एडमिशन नजदीकी पोषक संस्था में अगली कक्षा में कराएंगे। जिस स्कूल से छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे वहां के शिक्षक ही पूरा दस्तावेज नजदीकी पोषक संस्था को उपलब्ध कराते हुए एडमिशन कराएंगे। इस नई व्यवस्था से उन छात्रों को ही केवल टीसी लेने की जरूरत पड़ेगी जो संबंधित पोषक संस्था के बजाए किसी और संस्था में प्रवेश लेना चाहते हैं।
शिक्षा विभाग ने प्रवेश उत्सव को लेकर जारी की गई गाइडलाइन
एक अप्रेल से स्कूल खुलने के पहले ही नजदीकी संस्था के पास छात्रों का ब्यौरा उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसलिए सभी छात्रों को अगली कक्षा के लिए नजदीकी स्कूल में जाना होगा। यदि वह उस स्कूल में पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो वहां से फिर टीसी लेकर मनपसंद स्कूल में प्रवेश पा सकेंगे। विभाग का निर्देश है कि कक्षा पांच के बाद कक्षा छह, कक्षा आठ के बाद कक्षा नौ और कक्षा दस के बाद कक्षा 11 के छात्रों को स्वमेव प्रवेश नजदीकी पोषक संस्था में कराया जाए। इसके बाद यदि किसी को बाहर जाना है तो वहां से टीसी ले सकेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी बीएमओ और संकुल प्राचार्यों को निर्देश जारी करते हुए प्रवेश उत्सव की व्यवस्थाएं बनाने के लिए कहा है। उत्सव में छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी बुलाने और उनका स्वागत करने के लिए कहा गया है। नए सत्र में एक से 30 अप्रेल तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
शाला प्रबंधन समितियों की बैठक चार को
प्रवेश उत्सव के बाद 4 अप्रेल को शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा एवं उसमें विद्यालय के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उपस्थित सदस्यों से छात्रों के नामांकन, उपस्थिति, उपलब्धि स्तर तथा सत्र के लिए अध्ययन-अध्यापन की प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही सांस्कृतिक एवं खेल कूद गतिविधियों का आयोजन भी होगा।
पुस्तक वितरण अप्रैल के पहले सप्ताह में पूरा होगा
सरकारी स्कूलों में छात्रों को दी जाने वाली पुस्तकों का वितरण अप्रेल महीने के पहले सप्ताह में पूरा करने का भी निर्देश है। सहायक संचालक राजेश मिश्रा का कहना है कि कई ब्लाकों के लिए पुस्तकें आ गई हैं। जहां के लिए अभी नहीं पहुंंची हैं वह तीन या चार दिनों के भीतर आ जाएंगी। इसलिए प्रयास है कि निर्धारित समय पर पुस्तक वितरण का कार्य पूरा कराया जा सके। इसके अलावा शासन की योजनाओं से जुड़ी अन्य गतिविधियां भी जुलाई के पहले पूरी होंगी।
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न, इस साल कोई नकल प्रकरण नहीं
माशिमं की हायर सेकंडरी एवं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार को संपन्न हो गईं। आखिरी दिन हायर सेकंडरी की गणित विषय की परीक्षा थी। जिसमें 4471 छात्र शामिल हुए और 45 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी तरह स्वाध्यायी छात्रों में 41 ने परीक्षा दी और तीन अनुपस्थित रहे। इस बार परीक्षा में किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण नहीं बना है। पूर्व के वर्षों में लगातार अलग-अलग केन्द्रों में प्रकरण बनते रहे हैं। इस वर्ष बोर्ड द्वारा सख्त किए गए नियमों की वजह से नकल प्रकरण नहीं बनने को कारण माना जा रहा है। बोर्ड द्वारा उडऩदस्ता दल को नियमित निरीक्षण करने को कहा गया था लेकिन निर्धारित टारगेट के अनुसार निरीक्षण नहीं हो पाया है। रीवा जिले में 32 निरीक्षण होना था लेकिन 22 ही हुए। इसी तरह मऊगंज में 12 की जगह पांच ही हो पाए हैं। एक ओर परीक्षा चल रही थी, दूसरी ओर मूल्यांकन का भी कार्य जारी था। दो चरणों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। 26 मार्च से तीसरे चरण का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा जिन विषयों की पहले हो चुकी है उनका मूल्यांकन होने के साथ ही अंक भी सीधे आनलाइन फीड किए जा रहे हैं।
मेले का होगा आयोजन, एक जगह पर मिलेंगी पुस्तकें
जिला प्रशासन द्वारा गत वर्ष से शुरू किए गए पुस्तक मेले का आयोजन इस वर्ष भी होगा। एक ही स्थान पर सभी दुकानदारों को अपना स्टॉल लगाने के लिए कहा गया है। जहां पर सभी स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली किताबें उपलब्ध रहेंगी। इससे अभिभावकों के सामने किसी एक दुकान से सामग्री खरीदने की बाध्यता नहीं रहेगी। कलेक्टर ने एक आदेश में कहा है कि कोई भी स्कूल किसी भी अभिभावक को बाध्य नहीं कर सकता कि वह किस दुकान से ड्रेस और किताबें खरीदेंगे। साथ ही दुकानदारों को भी निर्देश है कि वह निर्धारित दर पर ही पुस्तकें बेचेंगे। मनमानी करते पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। पुस्तक मेले की तारीख जल्द तय की जाएगी।
एक अप्रेल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। मेले का आयोजन इस वर्ष भी होगा ताकि अभिभावकों को एक ही जगह पर किताबें और ड्रेस खरीदने की सुविधा मिल सके। निजी स्कूलों को नियमों का पालन करने के निर्देश हैं, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई भी होगी। प्रतिभा पाल, कलेक्टर रीवा

Hindi News / Rewa / एक अप्रेल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र: अब टीसी की जरूरत नहीं, शिक्षक खुद कराएंगे नवप्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो