ये भी पढें – एमपी में पांच बेटों ने पिता को घर से निकाला, अब देने होंगे 5 हजार
ये है पूरा मामला
बुधवार की शाम परिवार के सदस्य घर में चना चब रहे थे। बच्चा भी खेलते हुए वहां पहुंच गया। उसने चने का एक दाना उठाकर खा लिया, जो गले में फंस गया। इसके बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन चना नहीं निकला। घबराए परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये भी पढें – EWS अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से झटका, UPSC में 9 अटेम्प्ट और आयु में छूट देने से इनकार