scriptएमपी में चने के 1 दाने ने ली बच्चे की जान, सदमे में परिजन | single gram grain took the life of a child in mp, the family in shock | Patrika News
रीवा

एमपी में चने के 1 दाने ने ली बच्चे की जान, सदमे में परिजन

MP News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चने के एक दाने ने दो साल के बच्चे की जान ले ली।

रीवाMar 20, 2025 / 10:23 am

Avantika Pandey

MP News

MP News

MP News : मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चने के एक दाने ने दो साल के बच्चे की जान ले ली। इस घटना से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। ये दर्दनाक घटना सगरा थाने के सराई गांव में हुई। यहां विष्णु साहू के दो वर्षीय पुत्र रौनक साहू के गले में चने का दाना फंस गया।
ये भी पढें – एमपी में पांच बेटों ने पिता को घर से निकाला, अब देने होंगे 5 हजार

ये है पूरा मामला

बुधवार की शाम परिवार के सदस्य घर में चना चब रहे थे। बच्चा भी खेलते हुए वहां पहुंच गया। उसने चने का एक दाना उठाकर खा लिया, जो गले में फंस गया। इसके बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन चना नहीं निकला। घबराए परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढें – EWS अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट से झटका, UPSC में 9 अटेम्प्ट और आयु में छूट देने से इनकार

सदमे में परिजन

इस घटना(MP News ) से परिजन सदमे में हैं। आशंका जताई जा रही कि चने का दाना बच्चे की श्वांस नली में अटक गया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि अस्पताल से मर्ग की सूचना प्राप्त हुई है। गुरुवार को पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Hindi News / Rewa / एमपी में चने के 1 दाने ने ली बच्चे की जान, सदमे में परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो