scriptडॉक्टर खुद भी रहें स्वस्थ इसलिए जिला अस्पताल में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित | Patrika News
सागर

डॉक्टर खुद भी रहें स्वस्थ इसलिए जिला अस्पताल में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

सागर. डॉक्टर खुद भी रहें स्वस्थ्य इसलिए जिला अस्पताल में मकरसंक्राति से 8 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विगत दिन प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान ने कहा कि जिला अस्पताल की बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन समिति इस पहल के लिए बधाई के पात्र हैं। ऐसे […]

सागरJan 25, 2025 / 11:22 am

Murari Soni

सागर. डॉक्टर खुद भी रहें स्वस्थ्य इसलिए जिला अस्पताल में मकरसंक्राति से 8 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विगत दिन प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान ने कहा कि जिला अस्पताल की बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन समिति इस पहल के लिए बधाई के पात्र हैं। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। डॉक्टर्स मरीजों का इलाज तो करते हैं, लेकिन ऐसे आयोजन से उनका स्वस्थ्य भी ठीक रहेगा। डॉक्टर्स, पैरामेडिक स्टाफ खेलों और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे।सिविल सर्जन डॉ. आरएस जयंत, डॉ. अभिषेक ठाकुर ऐसा आयोजन मध्यप्रदेश के किसी जिला अस्पताल में अभी देखने नहीं मिला है इसलिए भोपाल के अधिकारियों ने जिला अस्पताल की प्रशंसा की है।
प्रतियोगिता में जिला अस्पताल के 66 डॉक्टर्स-पैरामेडिकल स्टाफ ने भाग लिया। 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कार्यालय स्टाफ के कर्मचारी भी सम्मिलित थे। रोमांचक फाइनल मुकाबलों में एकल महिला में नंदिनी मिश्रा, डबल में प्रीति जाटव व नीतू वर्मा, मिक्सड डबल में पंकज कोष्टी, आयुषी दुबे, मेंस सिंगल में पंकज कोष्टी, डबल में पंकज कोष्टी व देवेंद्र पांडे, फैमिली डबल में मिनी पाराशर ने खिताब जीता। महिला एकल में लीसा जॉन, डबल में लीसा जॉन, मिनी पाराशर, मिक्सड डबल में डॉ. आनंद दांगी व प्रीति जाटव, मेंस एकल में डॉ. बृजेश यादव, मेंस डबल में डॉ. बृजेश यादव, डॉ. अजय यादव, फैमिली डबल में डॉ. बसंत नेमा रहली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Hindi News / Sagar / डॉक्टर खुद भी रहें स्वस्थ इसलिए जिला अस्पताल में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

ट्रेंडिंग वीडियो