सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 19 वर्षों से बगैर मान्यता के संचालित हो रहे तीन वर्षीय एवं पांच वर्षीय एकीकृत (ऑनर्स) विधि पाठ्यक्रमों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से वर्तमान और अगले सत्र में विस्तार का अनुमोदन मिल गया है। बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया से आदेश आने के बाद इसे सार्वजनिक किया गया।
सागर•Feb 13, 2025 / 12:06 pm•
रेशु जैन
Hindi News / Videos / Sagar / संयोग: उमंग विद्यार्थियों के साथ धरने पर बैठे, तो इधर 19 वर्ष बाद आया बार काउंसिल से आदेश