टाइमिंग से ज्यादा परेशान हैं शहरवासी
राजघाट बांध पेयजल परियोजना से नगर निगम प्रशासन किसी भी समय पर जलापूर्ति कर देता है। कभी रात एक बजे नल खुल जाते हैं, तो कभी सुबह 4 बजे, इससे लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ता है। कामकाजी लोगों के लिए दोपहर में खुलने वाले नल परेशान करते हैं। नल खुलने का समय तय न होने के कारण लोग परेशान होते हैं।
अलग वाहन से एकत्रित की जाएगी पूजन सामग्री
बैठक में महापौर संगीता तिवारी ने कहा कि शहर के सभी वार्डो में स्थित मंदिरों से फूल-मालाएं सहित पूजन सामग्री एकत्रित करने के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था की जाएगी। एमआइसी ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
इन मामलों में भी हुआ निर्णय
– भगवान परशुराम की 35 फीट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सिविल लाईन वार्ड का नाम परिवर्तन कर भगवान परशुराम के नाम से वार्ड का नामकरण किए जाने के संबंध में चर्चा की गई और अगली बैठक में संपूर्ण नस्ती के साथ नियमानुसार विषय रखे जाने का निर्णय हुआ। – जिला क्षत्रिय महासभा के ज्ञापन पर एमआइसी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा प्रस्तावित स्थल नगर निगम कार्यालय नवीन भवन के सामने का स्थल परिवर्तित कर सिटी स्टेडियम के सामने पार्क में स्थापित करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई किए जाने की स्वीकृति प्रदान की। एमआइसी सदस्य धर्मेंद्र खटीक, रूपेश यादव, आशारानी नंदन जैन, मेघा दुबे ने कहा कि नियमानुसार दोनों पक्षों की आपत्तियों के निराकरण उपरांत निर्णय लिया जाए। सिटी स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप स्टेडियम के नाम से किए जाने के लिए भी नियमानुसार कार्रवाई कर विषय परिषद की बैठक में रखने का निर्णय हुआ।
– भगतसिंह वार्ड राहतगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित मार्केट और कटरा वार्ड स्थित नगर निगम मार्केट की बिल्डिंग का निरीक्षण बीते दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। दोनों मार्केट जर्जर हो चुके हैं, जिस पर आखिरी निर्णय लेने के लिए महापौर, निगमायुक्त, एमआइसी सदस्यों के द्वारा उक्त स्थलों का निरीक्षण किए जाने का निर्णय हुआ।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में निगमायुक्त राजकुमार खत्री, महापौर परिषद सदस्य विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेश यादव, मेघा दुबे, रेखा नरेश यादव, राजकुमार पटेल, कंचन सोमेश जडिय़ा, संगीता जैन, आशारानी जैन, उपायुक्त हेमलता पटेल, एसएस बघेल, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, सहायक आयुक्त आनंद मंगल गुरू समेत अन्य उपस्थित रहे।