गौरतलब है कि तेजी से बढ़ते शहर में अपराध करने वाले भी बढ़े हैं, यही कारण है कि पुलिस ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है और अपराध करने वालों को सीधे जेल की हवा खानी पड़ रही है। इतना ही नहीं सालों ने पेंडिंग पड़े केसों को निपटाने में भी पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल अपराध होने के बाद पुलिस के ढीले रवैये के कारण लोग परेशान रहते हैं, जिसमें कभी लोग उच्चाधिकारियों के यहां शिकायत करने पहुंचते हैं, तो कभी लोग सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करते हैं। ऐसे मामलों के लिए अधिकारियों पर भी दबाव बढ़ता है। पुलिस ने अपराधों को अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसमें पेंडिंग केसों का निकाल, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई व शहर का माहौल खराब करने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
लगातार अपराध करने वालों के भेजे जिला बदर के प्रस्ताव लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले शहर के छह आदतन अपराधियों को जिला बदर करने का प्रस्ताव भी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के लिए भेजा है। जहां से फाइल जिला दंडाधिकारी के पास भेजी गई है। इसके बाद इन अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की जाएगी।
अपराध पर अंकुश लगाने का कर रहे हैं प्रयास शहर में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसका परिणाम शहर में दिखाई भी दे रहा है। आगे भी कई बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट फाइल जुलाई से दिसंबर तक जेल जाने वाले आरोपी – 104 छह माह में हुईं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई – 450 जिलाबदर के भेजे गए प्रस्ताव – 6 सालों से पेडिंग पुराने मामलों का निराकरण – 550