scriptबीना नदी का पुल तैयार होने में लगेगा समय, धीमी गति से चल रहा कार्य | Patrika News
सागर

बीना नदी का पुल तैयार होने में लगेगा समय, धीमी गति से चल रहा कार्य

छपरेट घाट पर बन रहा पुल, मंडीबामोरा आने—जाने वालों को नहीं लगाना पड़ेगा तीस किमी का चक्कर

सागरMar 13, 2025 / 11:56 am

sachendra tiwari

It will take time for the bridge on Bina river to be ready, work is going on at a slow pace

इस स्थिति में पहुंचा है ब्रिज का कार्य

बीना. बीना नदी के छपरेट घाट पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे अभी इसके निर्माण में समय लग जाएगा। इस बरसात में भी लोगों को चक्कर लगाकर ही मंडीबामोरा जाना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी ब्रिज विभाग बीना नदी पर पुल का निर्माण करा रहा है। इस पुल की लंबाई एक हजार मीटर है और इसके बनने से बारिश के मौसम में भी बीना-मंडीबामोरा सहित अन्य गांवों के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभी लोगों को करीब तीस किमी का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। लंबी मांग के बाद यह पुल स्वीकृत हुआ और लोगों को इसके जल्द से जल्द तैयार होने का इंतजार है, लेकिन यह कार्य राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन ने पेटी कांट्रैक्ट पर दूसरे ठेकेदार को दे दिया है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। करीब एक साल में पिलर खड़े किए गए हैं, जिसमें कुछ के प्लेटफॉर्म ही तैयार हुए हैं। यह पुल 9 करोड़ रुपए की लागत से 17 पिलर पर तैयार होना है।
इसी साल अक्टूबर तक है समय-सीमा
पुल को तैयार करने की समय-सीमा इसी वर्ष अक्टूबर की है, लेकिन पहले काम शुरू होने में देरी हुई और अब धीमी गति के कारण यह कार्य समय-सीमा में पूरा होना संभव नहीं है। इसके लिए लोगों को अभी एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ेगा।
बारिश में रुक जाएगा कार्य
बारिश होने पर ब्रिज का कार्य प्रभावित होगा, क्योंकि नदी में उफान होने पर काम नहीं हो पाएगा। जून माह तक ही यह काम चलेगा। यदि शुरुआत से ही काम तेज गति से चलता, तो अभी तक आधे से ज्यादा काम हो जाता।
एक वर्ष लगेगा
पुल निर्माण का कार्य अक्टूबर 25 में पूरा होना था, लेकिन काम में देरी होने के कारण अगले वर्ष फरवरी तक काम पूरा होने की उम्मीद है।

एक वर्ष लगेगा
पुल निर्माण का कार्य अक्टूबर 25 में पूरा होना था, लेकिन काम में देरी होने के कारण अगले वर्ष फरवरी तक काम पूरा होने की उम्मीद है।
साधना सिंह, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी ब्रिज

Hindi News / Sagar / बीना नदी का पुल तैयार होने में लगेगा समय, धीमी गति से चल रहा कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो