लीकेज होने के बाद जब नगर पालिका के कर्मचारी सुधार करते हैं, तो एक बार में करीब पांच हजार रुपए खर्च आता है। क्योंकि लाइन का जो हिस्सा खराब होता है उसे काटकर नया टुकड़ा लगाकर दोनों तरफ क्लैंप लगाते हैं और कई घंटे तक कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ती है।
स्टार होम कॉलोनी में करीब 300 मीटर लाइन डाली गई थी, जो टंकी भरने वाली मेन लाइन से जुड़ी होने से बार-बार फूट रही है। टंकी बनने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। ठेकेदार से भी लाइन का सुधार कराया गया है। साथ ही पाइप लाइन की क्वालिटी ठीक है।
शिखा दीक्षित, उपयंत्री, नपा बीना