मामले की अभी जांच कर रहे हैं, लड़की के परिजनों से संपर्क करके उन्हें बीना बुलाया गया है, जिनसे इसके संबंध में पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
बीबीएस परिहार, थाना प्रभारी, जीआरपी, बीना
बीना स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही पुलिस और जीआरपी ने घेरा कोच, लड़की व दो युवकाें को पकड़ा, एक मौका देखकर फरार हो गया
सागर•Jan 10, 2025 / 12:19 pm•
sachendra tiwari
रेलवे स्टेशन पर खड़ी पुलिसकर्मी, युवकों से पूछताछ करते हुए
Hindi News / Sagar / भांजा लेकर आया अपने लिए दुल्हन, मामा बोला ये तो तुम्हारी मामी बनेगी, घबराई लड़की ने चलती ट्रेन से किया पुलिस को फोन