सागर. दक्षिण वन मंडल क्षेत्र के पथरिया जाट गांव में मंगलवार को एक मृत नीलगाय कुआं में पड़ी मिली। आसपास के लोगों ने कुआं में नीलगाय को पड़ा देख सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने ट्रैक्टर व ग्रामीणों की मदद से उसे कुआं से बाहर निकाला।
सागर•Feb 06, 2025 / 08:29 pm•
रेशु जैन
Hindi News / Videos / Sagar / कुआं में गिरी नील गाय की मौत, वन अमले ने डेढ़ घंटे मशक्कत कर बाहर निकला शव