scriptजयपुर की तरह अब एक रूप मेें दिखेगी ओरछा, 20 मिनट में पर्यटकों के लिए बस सुविधा | Now the whole Orchha will be seen in one form like Jaipur, bus facility for tourists in 20 minutes | Patrika News
सागर

जयपुर की तरह अब एक रूप मेें दिखेगी ओरछा, 20 मिनट में पर्यटकों के लिए बस सुविधा

– केंद्र सरकार ने 25 करोड़ का बजट किया स्वीकृत, हॉप एंड हॉप बस सेवा होगी शुरू, इन बसों में अंग्रेज़ी में ऑडियो गाइड होता है टीकमगढ़/ओरछा. जयपुर की तर्ज पर अब ओरछा नगरी भी एक रंग और रूप में नजर आएगी। यहां आने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए हॉप एंड हॉप बस […]

सागरApr 05, 2025 / 08:05 pm

प्रवेंद्र तोमर

– केंद्र सरकार ने 25 करोड़ का बजट किया स्वीकृत, हॉप एंड हॉप बस सेवा होगी शुरू, इन बसों में अंग्रेज़ी में ऑडियो गाइड होता है

टीकमगढ़/ओरछा. जयपुर की तर्ज पर अब ओरछा नगरी भी एक रंग और रूप में नजर आएगी। यहां आने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों के लिए हॉप एंड हॉप बस सेवा भी शुरू होगी। इस तरह की बसों में अंग्रेज़ी में ऑडियो गाइड होता है, जिससे आपको रास्ते में पड़ने वाले पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी मिलती है। यूनेस्को की गाइडलाइन के अनुरूप रामराजा मंदिर की परिधि के 3 किमी एरिया का विकास किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने इसे स्वदेश दर्शन योजना में शामिल कर 25 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। वर्तमान में ओरछा की तरफ तेजी से पर्यटकों का रुझान बढ़ा है, तो वहीं बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज ने भी यहां का रुख किया है।
सभी घर एक ही रंग के होंगे

इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा पूरी योजना तैयार की गई थी। पर्यटन विभाग के उपयंत्री पीयूष वाजपेयी ने बताया कि योजना के तहत ओरछा नगर के सभी घरों को एकरूपता के सांचे में पिरोया जाएगा। यहां पर सभी मकान एक क्रम में होंगे और प्रयास होगा कि सभी की बाहरी डिजाइन एक हो। साथ ही सभी पर बाहर एक से रंगों का उपयोग किया जाएगा।
हर 20 मिनट में बस की सुविधा

पर्यटकों को ओरछा नगरी का भ्रमण कराने के लिए होप एंड होप बस सेवा शुरू की जाएगी। इसमें पर्यटकों को हर 20 मिनट में निर्धारित स्टॉपेज पर एक बस मिलेगी। इसके लिए पर्यटकों को पूरे दिन के लिए एक टिकट ही लेना होगा। ऐसे में पर्यटक एक स्थल पर रुक कर भ्रमण करेंगे और बाद में उसी टिकट पर बस का उपयोग कर दूसरे स्थल पर पहुंच जाएंगे। योजना के तहत गणेश दरवाजा से राम राजा मंदिर और यहां से लक्ष्मी मंदिर के पूरे एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाओं के साथ ही हस्तशिल्प, बुंदेली व्यंजनों को बढ़ावा देने के काम होंगे।
योजना का नाम राशि

श्रीराम राजा लोक 82.00 करोड़

विरासत संरक्षण 99.92 करोड़

स्वदेश दर्शन 25.00 करोड़

Hindi News / Sagar / जयपुर की तरह अब एक रूप मेें दिखेगी ओरछा, 20 मिनट में पर्यटकों के लिए बस सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो