सभी घर एक ही रंग के होंगे इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा पूरी योजना तैयार की गई थी। पर्यटन विभाग के उपयंत्री पीयूष वाजपेयी ने बताया कि योजना के तहत ओरछा नगर के सभी घरों को एकरूपता के सांचे में पिरोया जाएगा। यहां पर सभी मकान एक क्रम में होंगे और प्रयास होगा कि सभी की बाहरी डिजाइन एक हो। साथ ही सभी पर बाहर एक से रंगों का उपयोग किया जाएगा।
हर 20 मिनट में बस की सुविधा पर्यटकों को ओरछा नगरी का भ्रमण कराने के लिए होप एंड होप बस सेवा शुरू की जाएगी। इसमें पर्यटकों को हर 20 मिनट में निर्धारित स्टॉपेज पर एक बस मिलेगी। इसके लिए पर्यटकों को पूरे दिन के लिए एक टिकट ही लेना होगा। ऐसे में पर्यटक एक स्थल पर रुक कर भ्रमण करेंगे और बाद में उसी टिकट पर बस का उपयोग कर दूसरे स्थल पर पहुंच जाएंगे। योजना के तहत गणेश दरवाजा से राम राजा मंदिर और यहां से लक्ष्मी मंदिर के पूरे एरिया को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाओं के साथ ही हस्तशिल्प, बुंदेली व्यंजनों को बढ़ावा देने के काम होंगे।
योजना का नाम राशि श्रीराम राजा लोक 82.00 करोड़ विरासत संरक्षण 99.92 करोड़ स्वदेश दर्शन 25.00 करोड़