वरुण अवतार झूलेलाल जयंती के अवसर पर रविवार को दिनभर आयोजन हुए। सुबह से प्रभात फेरी निकली। दोपहर में भंडारा व शाम को गाजे-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। सिंधी समाज के लोगों ने अपने कारोबार बंद रखे। सुबह 5 बजे जय माता दी झूलेलाल शरण मंडली के संस्थापक लालाराम मेठवानी के निर्देशन में शोभायात्रा निकाली गई।
सागर•Apr 01, 2025 / 11:15 am•
रेशु जैन
Hindi News / Videos / Sagar / vedio झूलेलाल जयंती पर सुबह प्रभात फेरी और शाम निकली शोभायात्रा