कुछ समय पहले बीना-भोपाल लाइन पर स्टेशन के करीब बीस किलोमीटर पहले किसी यात्री ने अग्निशमन यंत्र चला दिया था, जिससे ट्रेन में धुआं भर गया था और यात्रियों में अफवाह फैल गई थी कि उसमें बम है, जिसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया था, यहां पर भी कुछ यात्री तो टे्रन से कूद गए थे, जिन्हें चोटें आई थीं, तो कुछ रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए थे, जहां इसी प्रकार की घटना होते-होते बची थी।