दमोह को हराकर सागर टीम प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची, बुधवार को रतलाम टीम से होगा फाइनल
फाइनल मैच 26 फरवरी दोपहर 3 बजे से सागर जिला हॉकी संघ और रतलाम टीम के बीच होगा।
खेल परिसर मैदान में आयोजित हो रही स्व. रमाकांत गुरु स्मृति राज्य हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल का टिकट लेने शाम 4 बजे से जिला हॉकी संघ सागर और दमोह टीम के बीच मैच शुरू हुआ। सागर टीम के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले स्टार्ट किया और शादाब ने सेल्फ गोल किया। सागर टीम के अनुज करोसिया ने दमोह टीम को छकाते हुए मैच के 10 वें मिनट में एक और गोल किया। मैच का हाफ टाइम आते-आते सागर टीम ने और दो गोल कर दिए। फर्स्ट हाफ खत्म होते ही सागर टीम 4-0 से आगे थी। हाफ टाइम के बाद भी सागर टीम ने लगातार दबाव जारी रखा और अंत में सागर टीम 7-0 से जीतकर फाइनल में पहुंची। वहीं फाइनल मैच 26 फरवरी दोपहर 3 बजे से सागर जिला हॉकी संघ और रतलाम टीम के बीच होगा। मैच के निर्णायक अनवर खान, अबरार खान, उमेश चंद्र मौर्य, नफीस खान और राजकुमार रहे।
Hindi News / Sagar / दमोह को हराकर सागर टीम प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची, बुधवार को रतलाम टीम से होगा फाइनल