पढ़ते-पढ़ते दे रहे ट्रेनिंग
स्कूल में बच्चों को पढ़ते-पढ़ते कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जा रही है। यह नया प्रयोग शुरू हुआ है, जिसके तहत सप्ताह में हम एक दिन ऐसी क्लास लगाते हैं, जिसमें बच्चों को लघु उद्योग की ट्रेनिंग दी जाए। इससे बच्चे हवन सामग्री, मोमबत्ती, भगवान के ऊनी वस्त्र सहित कई तरह की सामग्री बनाना सीख गए हैं। – अनीता गुप्ता, मार्गदर्शक शिक्षक
घर में दे रहे जानकारी
हमने स्कूल में पढ़ाई के साथ कई तरह की सामग्री को बनाना सीख लिया है। सीखने के बाद घर पर भी माता-पिता को जानकारी दी है। अब त्योहार पर हम घर पर ही हवन सामग्री और भगवान के वस्त्र आदि बना रहे हैं। – नंदनी कुशवाहा, छात्रा