दारू पार्टी के बहाने बुलाकर राजीनामा का दबाव बनाया, नहीं माना तो पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या
मोतीनगर थाना पुलिस ने शनिवार-रविवार की रात हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है।
मोतीनगर थाना पुलिस ने शनिवार-रविवार की रात हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। मृतक देर रात खुरई से लौट रहा था, जिसे मुख्य आरोपी अन्नू चौबे ने अपने साथी कलू लोधी से फोन कराकर दारू पार्टी करने बुलाया और जब वह आया तो उस पर पुराने मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया। मृतक ने जब राजीनामा करने से मना किया तो तीनों ने सिर सहित शरीर पर पत्थर पटक-पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर उनके पास खून से सने कपड़े, जूते जब्त करते हुए मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया है।
रात 12 बजे भाई से बात हुई
सूबेदार वार्ड निवासी 28 वर्षीय बृजेश पुत्र विमल अहिरवार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि छोटा भाई दीपेश पिकअप से माल ढोने का काम करता। 14 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे दीपेश खुरई माल ले जाने का बोलकर निकला था। रात करीब 12 बजे मैंने फोन लगाया तो उसने बताया कि गल्ला मंडी के पास पिकअप पंचर हो गया है, आने में रात के 2 बज जाएंगे। दूसरे दिन रविवार सुबह शुभम पटेल ने घर आकर बताया कि भाई दीपेश का लहूलुहान शव पुरानी काली मंदिर के सामने पड़ा है। बृजेश की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की।
3 साल पहले मृतक से की थी मारपीट
पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने अलग-अलग टीमें गठित कीं। इसी बीच पता चला कि 2022 में मृतक दीपेश के साथ अन्नू चौबे व उसके साथियों ने मारपीट की थी, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस ने संदेह के आधार पर 38 वर्षीय अन्नू उर्फ चंद्रकांत चतुर्वेदी (चौबे) पुत्र रामवचन चौबे, 32 वर्षीय कलू उर्फ शिवराज पुत्र मुन्नालाल लोधी दोनों निवासी पंतनगर व 27 वर्षीय अभय पुत्र चंद्रभान घोषी निवासी कनेरा देव को अभिरक्षा में लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक दीपेश पुराने मामले में समझौता नहीं कर रहा था, जिसके कारण उसके सिर सहित शरीर पर पत्थर पटककर हत्या की थी।
आरोपियों पर हत्या, दंगा के मामले
पुलिस के अनुसार हत्या करने वाले तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, वह पूर्व में हत्या, दंगा जैसे अपराधों में संलिप्त रहे हैं। अन्नू उर्फ चंद्रकांत चुतुर्वेदी पर आम्र्स एक्ट, सट्टा, जुआ, हरिजन एक्ट व मारपीट के 6 अपराध पंजीबद्ध हैं। कलू उर्फ शिवराज लोधी पर हत्या, मारपीट व हरिजन एक्ट मिलाकर 4 मामले पंजीबद्ध हैं। वहीं अभय घोषी पर 2 मामले पंजीबद्ध हैं, जिसमें दंगा व मारपीट के मामले हैं।
Hindi News / Sagar / दारू पार्टी के बहाने बुलाकर राजीनामा का दबाव बनाया, नहीं माना तो पत्थर से कुचलकर कर दी हत्या