घण्टाघर पर भीड़ की नारेबाजी
हर वर्ष की तरह इस बार भी ईद की नमाज अंबाला रोड स्थित ईदगाह मैदान में हुई। यहां पहले से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। सड़कों पर नमाज ना हो इसके लिए पुलिस चारों तरफ तैनात रही। शहर काजी, काजी नदीम ने यहां परंपरागत तरीके से नमाज अदा कराई। नमाज अदा होने के बाद लोग अपने-अपने घरों की तरफ चल दिए लेकिन इसी बीच युवाओं का एक समूह तेजी से घंटाघर की ओर दौड़ता हुआ दिखाई दिया। इनके हाथों में हरे रंग के झंडे थे। इनमें से कुछ के पास फिलिस्तीन का झंडा भी था और कुछ के पास गाजा लिखी हुई टी-शर्ट थी। पहले यह सब शोर मचाते हुए घंटाघर पहुंचे। इस दौरान इन्होंने नारे लगाए और हुड़दंग करते हुए दौड़ते हुए नजर आए। इसके बात घंटाघर पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकजुट हो गई।
गाजा लिखी टी-शर्ट पहने हुए थे युवा
यह भीड़ गोल-गोल चक्कर लगाने लगी और यहां इन्होंने झंडा लहराते हुए फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे घण्टाघर पर जाम लग गया। इस दौरान पुलिस की ड्यूटी ईदगाह मैदान और आसपास की मस्जिदों में लगी हुई थी। ऐसे में घंटाघर पर फोर्स नहीं था यहां कुछ पुलिस वाले जरूर खड़े थे जिन्होंने भीड़ की वीडियो बनाई। अब प्रशासन ने इन वीडियो को संकलित कर लिया है। घंटाघर पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी कंगाल जा रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह लोग कौन थे। इनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी निकल जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि घंटाघर पर भीड़ इकट्ठा हुई थी सीसीटीवी फुटेज निकल जा रहे हैं जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।