तीन लोगों ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
एसपी सिटी ने बताया कि सात मार्च को जनकपुरी थाना क्षेत्र में भांग के ठेके के सेल्समैन सुनील की उस वक्त हत्या कर दी गई थ जब वह ठेका बंद करके घर लौट रहा था। चाकुओं से इसकी हत्या की गई थी। पुलिस जब क्राइम सीन पर पहुंची तो पुलिस के समझ नहीं आया कि हत्या के पीछे की वजह क्या हो सकता है। इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो तीन संदिग्ध लोगों के चेहरे सामने आए। पुलिस ने इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए हत्यारोपी ने बताया कि जब ”सेल्समैन जब ठेका बंद करके लौट रहा था तो, मैने उससे बीड़ी मांगी थी। इस पर उसने ऐसी बात कह दी कि बहस हो गई और इसी बहस के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
जिस चाकू से हत्या की वो पेड़ से मिला
पकड़े हए हत्यारोपी साकिब पुत्र वाजिद निवासी जमालपुर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो इसने बताया कि बीड़ी मांगने के बाद हुए विवाद में मैने सुनील के पेट में चाकू घोंप दिया था। इसने चाकू भी एक पेड़ से बरामद करा दिया। इसने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चाकू को पेड़ पर छिपा दिया था। हत्यारोपी ने ये भी बताया कि उसका पिछले दिनों गांव में किसी से विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद वह अपनी सुरक्षा के लिए चाकू को साथ रखता था। अब इसी चाकू ने हत्यारोपी को जेल भिजवा दिया है।