scriptसंभल समेत कई जिलों में बदले गए जिला न्यायाधीश, 42 न्यायाधीशों को मिली नई जिम्मेदारी | District judges were changed in many districts including Sambhal | Patrika News
सम्भल

संभल समेत कई जिलों में बदले गए जिला न्यायाधीश, 42 न्यायाधीशों को मिली नई जिम्मेदारी

Sambhal News: उत्तर प्रदेश में न्यायिक प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 42 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया। संभल में दुर्ग नारायण सिंह को नया जिला जज नियुक्त किया गया है।

सम्भलMay 01, 2025 / 08:18 am

Mohd Danish

District judges were changed in many districts including Sambhal

संभल समेत कई जिलों में बदले गए जिला न्यायाधीश..

Sambhal News Today: संभल जिले में दुर्ग नारायण सिंह को नया जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उन्होंने कमलेश कुच्छल की जगह ली है, जो अब झांसी के नए जिला जज बनाए गए हैं।

कमलेश कुच्छल की नई नियुक्ति

कमलेश कुच्छल ने संभल में करीब ढाई साल तक जिला न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब वे झांसी जिले में न्यायिक व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

संबंधित खबरें

संभल में पहले भी हुए थे तबादले

इससे पहले संभल में कुछ और न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया गया था। इनमें अपर जिला जज (ADJ) निर्भय नारायण सिंह, जूनियर डिवीजन न्यायाधीश और ACJM समेत कुल छह न्यायाधीश शामिल हैं।

चार नए न्यायाधीशों की नियुक्ति से उम्मीदें

इन तबादलों के बाद संभल जिले को चार नए न्यायाधीश भी मिले हैं, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को और अधिक गति मिलने की उम्मीद है।

Hindi News / Sambhal / संभल समेत कई जिलों में बदले गए जिला न्यायाधीश, 42 न्यायाधीशों को मिली नई जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो