scriptSambhal News: संभल में हर्षा रिछारिया ने की पूजा अर्चना, बोलीं- महादेव ने विचार दिया तो चली आई सनातनियों के बीच | Harsha Richaria performed puja in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Sambhal News: संभल में हर्षा रिछारिया ने की पूजा अर्चना, बोलीं- महादेव ने विचार दिया तो चली आई सनातनियों के बीच

Harsha Richaria in Sambhal: महाकुंभ 2025 से चर्चा में आई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया उत्तर प्रदेश के संभल में पहुंची। जहां पर उन्होंने प्राचीन मंदिर के साथ साथ कई अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए थे।

सम्भलMar 17, 2025 / 07:10 pm

Mohd Danish

Harsha Richaria performed puja in Sambhal

Sambhal News: संभल में हर्षा रिछारिया ने की पूजा अर्चना..

Harsha Richaria performed puja in Sambhal: हर्षा रिछारिया संभल पहुंची । जहां पर उन्होंने प्राचीन मंदिर के साथ-साथ कई अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पैदल जाते समय सत्यव्रत चौकी व जामा मस्जिद को भी देखा। हर्षा संभल में विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय पहुंची और यहां सीओ अनुज चौधरी के समर्थन में बातें की।

बेटियों की सुरक्षा पर व्यक्त की चिंता

मॉडलिंग और एंकरिंग छोड़ कर साध्वी बनी हर्षा रिछारिया ने रविवार को संभल में सनातन धर्म का प्रचार किया। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा और लव जिहाद पर चिंता व्यक्त की। इस मौके पर महाकुंभ के अनुभव और संभल की पवित्र भूमि पर आने की खुशी जाहिर की। उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ अतीत की हिंसा पर राजनीतिक दलों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और सनातन धर्म के पुनरुत्थान का समर्थन किया।

महादेव ने विचार दिया तो चली आई

हर्षा रिछारिया ने 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर सहित कई तीर्थों के दर्शन किए। हर्षा ने कहा कि भगवान महादेव ने विचार दिया तो अपने सनातनी भाईयों के बीच संभल चली आई। हर्षा रिछारिया विहिप से जुड़े लोगों के साथ वह खग्गू सराय के कार्तिकेय महादेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में झोलाछाप ने लगा दिया इंजेक्शन, 5 मिनट बाद युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम

मीडिया से की बातचीत

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में बोलीं कि क्या हर्षा रिछारिया आजादी के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने भी नहीं आ सकती है। हर चीज में कोई न कोई भावना होती है, संस्कृति से जुड़ी होती है। अपने सनातनी भाई बहनों से जुड़ी हैं उसके लिए उद्देश्य नहीं ढूंढा जाता है वहां पर भावनाएं देखी जाती हैं।

Hindi News / Sambhal / Sambhal News: संभल में हर्षा रिछारिया ने की पूजा अर्चना, बोलीं- महादेव ने विचार दिया तो चली आई सनातनियों के बीच

ट्रेंडिंग वीडियो