बेटियों की सुरक्षा पर व्यक्त की चिंता
मॉडलिंग और एंकरिंग छोड़ कर साध्वी बनी हर्षा रिछारिया ने रविवार को संभल में सनातन धर्म का प्रचार किया। उन्होंने बेटियों की सुरक्षा और लव जिहाद पर चिंता व्यक्त की। इस मौके पर महाकुंभ के अनुभव और संभल की पवित्र भूमि पर आने की खुशी जाहिर की। उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ अतीत की हिंसा पर राजनीतिक दलों की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और सनातन धर्म के पुनरुत्थान का समर्थन किया।
महादेव ने विचार दिया तो चली आई
हर्षा रिछारिया ने 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर सहित कई तीर्थों के दर्शन किए। हर्षा ने कहा कि भगवान महादेव ने विचार दिया तो अपने सनातनी भाईयों के बीच संभल चली आई। हर्षा रिछारिया विहिप से जुड़े लोगों के साथ वह खग्गू सराय के कार्तिकेय महादेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। मीडिया से की बातचीत
दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में बोलीं कि क्या हर्षा रिछारिया आजादी के साथ किसी मंदिर में दर्शन करने भी नहीं आ सकती है। हर चीज में कोई न कोई भावना होती है, संस्कृति से जुड़ी होती है। अपने सनातनी भाई बहनों से जुड़ी हैं उसके लिए उद्देश्य नहीं ढूंढा जाता है वहां पर भावनाएं देखी जाती हैं।