पूजन और दर्शन के बाद यात्रा का शुभारंभ
संभल कोतवाली क्षेत्र की दुर्गा कॉलोनी से विधिवत पूजन के बाद यात्रा की शुरुआत हुई। कांवड़ियों ने प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र सरथल पुलिस चौकी प्रभारी अंकुर तोमर भी मौके पर मौजूद रहे और यात्रा को सुरक्षा मुहैया कराई गई।
श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह, कई लोग हुए शामिल
कांवड़ यात्रा में संजीव रस्तोगी, प्रशांत रुहेला, सुनील दिवाकर, अंशुल अग्रवाल, भोला पंसारी, गगन गंभीर, नानू गुप्ता, नमन चाबा सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
22 जुलाई को संभल लौटेगा जत्था
यात्रा संयोजक अंकित गुप्ता ने जानकारी दी कि जत्था हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर 22 जुलाई को संभल लौटेगा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए 12Y12 का डीजे साउंड सिस्टम साथ ले जाया गया है। उन्होंने सभी शिव भक्तों से अपील की कि यात्रा के दौरान सरकारी नियमों और निर्देशों का पालन करें।
प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में होगा जलाभिषेक
शिव भक्त अक्षय शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से जल लाने के बाद संभल स्थित प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा। जत्थे में लगभग 35 से 40 कांवड़िए शामिल हैं, जो पूरे श्रद्धा और अनुशासन के साथ यह धार्मिक यात्रा कर रहे हैं।