छापेमारी टीम में खाद्य निरीक्षक सुधीर कुमार और रामवीर सिंह के साथ थाना प्रभारी सत्यप्रकाश मौजूद रहे। जब टीम फैक्ट्री पहुंची, तो उस समय वहां मशीनें चालू अवस्था में थीं और सिंथेटिक दूध तैयार किया जा रहा था। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद सभी सामग्री को जब्त कर लिया।
बिजली चोरी से चल रही थी फैक्ट्री
जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि फैक्ट्री में बिजली की चोरी करके मशीनें चलाई जा रही थीं। इस मामले की जानकारी तुरंत बिजली विभाग को भी दी गई है ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।
सगे भाई चला रहे थे अवैध कारोबार
बताया जा रहा है कि यह अवैध फैक्ट्री गांव करछली के निवासी सगे भाई धर्मवीर और जगवीर द्वारा संचालित की जा रही थी। अधिकारियों ने दोनों से गहन पूछताछ की और फैक्ट्री की गतिविधियों की विस्तृत जांच की जा रही है। स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा यह सिंथेटिक दूध न केवल स्थानीय बाजार में बल्कि अन्य जनपदों में भी सप्लाई किया जा रहा था, जिससे आमजन के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा था। छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।