scriptकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- ‘विरोध करने का साहस किसी में नहीं…’ | Amit Shah Chitrakoot Visit said No one has courage to protest | Patrika News
सतना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- ‘विरोध करने का साहस किसी में नहीं…’

Amit Shah Chitrakoot Visit: मध्यप्रदेश के चित्रकूट दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों के जीवन ऐसे होते हैं। वो युगों तक अपना असर छोड़ते हैं और युग को परिवर्तनकारी बनाने का काम करते हैं। नानाजी उनमें से एक हैं।

सतनाFeb 27, 2025 / 05:31 pm

Himanshu Singh

Amit shah visit
Amit Shah Chitrakoot Visit: मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित पावन नगरी चित्रकूट में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे। यहां पर उन्होंने राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नाना जी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नानाजी जैसे महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देना कितना उचित है। मालूम नहीं। कुछ लोगों के जीवन ऐसे होते हैं। वो युगों तक अपना असर छोड़ते हैं और युग को परिवर्तनकारी बनाने का काम करते हैं। नानाजी उनमें से एक हैं।

अमित शाह बोले- विश्व को देखने का नजरिया कैसा हो


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए एक ही कालखंड में दो महापुरुष भारतीय राजनीति ने देश को दिए। दोनों का जन्म 1916 में हुआ। नानाजी देशमुख और पंडित दीनदयाल उपाध्याय। जब देश आजाद हुआ, नीतियां बन रही थीं, जो भारत का सम्मान करते हैं वह सभी लोग आजाद हुए देश की नीतियों को बड़े दुख और चिंता के साथ देख रहे थे क्योंकि, देश की विदेश नीति हो, अर्थ नीति हो, शिक्षा नीति, कृषि नीति हो एक में भी हमारे चिर पुरातन राष्ट्र की मिट्‌टी की खुशबू नहीं थी।

पश्चिम नीतियां बनाने का काम किया पंडित नेहरु


आगे शाह ने कहा कि पश्चिम से उठाए गए सिद्धांतों का हिंदीकरण करके नीतियां बनाने का संतोष जवाहर लाल नेहरू की कांग्रेस की सरकार ने किया। उस वक्त पंडित दीनदयाल ने एकात्म मानववाद का सिद्घांत प्रस्तावित करके बताया हमारा हमारी विदेश नीति कैसी हो। विश्व को देखने का नजरिया कैसा हो वो। भारत के विकास के मॉडल को अंत्योदय के रूप में रखा।

Hindi News / Satna / केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- ‘विरोध करने का साहस किसी में नहीं…’

ट्रेंडिंग वीडियो