सतना रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी में टकराया इंजन, मची अफरा तफरी
Rail Accident Avert : रेलवे जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक ट्रेन का इंजन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराया। हादसे के चलते मालगाड़ी डिरेल हो गई।
Rail Accident Avert :मध्य प्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक ट्रेन का इंजन यार्ड में खड़ी मालगाड़ी जा टकराया। हादसे के चलते मालगाड़ी डिरेल हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ये हादसा शंटिंग के दौरान होना बताया जा रहा है। यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से इंजन टकराया।
दरअसल, ये हैरान कर देने वाली घटना रविवार शाम को उस समय हुई, जब मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी। आरएनडी-2 में एक मालगाड़ी (बीसीएन वैगन) मैहर की ओर जाने के लिए सिग्नल का इंतजार कर रही थी। शाम 6:10 बजे यार्ड में आरडी-1 से आरडी-4 में मालगाड़ी की शंटिंग चल रही थी। इस दौरान इंजन आरडी-4 लाइन की बजाय आरएनडी-2 लाइन में चला गया। इंजन ने वहां खड़ी मालगाड़ी के ब्रेकयान को टक्कर मार दी। वो तो गनीमत रही कि, मालगाड़ी को टक्कर मारने वाले इंजन की स्पीड कम थी, जिसके चलते मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी।
घटना के बाद पहले तो रेलवे कर्मचारियों ने मामले को छिपाने का खासा प्रयास किया। लेकिन, जब ये जानकारी जबलपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों तक पहुंची, तब मामले की जांच शुरू की गई। रेलवे अधिकारी अब ये पता लगा रहे हैं कि, यार्ड या आरआरआई में किसकी गलती से ये हादसा हुआ है। फिलहाल, जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।
Hindi News / Satna / सतना रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, मालगाड़ी में टकराया इंजन, मची अफरा तफरी