तीन साल पहले पिता और अब बेटे ने की आत्महत्या
नागौद के रामना मैदान स्थित एक पार्क में नगर पंचायत के मस्टरकर्मी सुदामा कोरी (48) का शव शीशम के पेड़ से लटका मिला। सुदामा पार्क में बागवानी का काम करते थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लगभग तीन साल पहले पन्ना जिले के देवेंद्र नगर में पदस्थ आरक्षक आशीष कोरी और उसके साले की धमकियों से परेशान होकर सुदामा के पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी। आशीष कोरी पर इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चल रहा है। मंगलवार को इसी मुकदमे की पेशी थी, जहां आशीष ने सुदामा को धमकी दी थी। इस धमकी से घबराकर सुदामा ने रात में पार्क में जाकर फंदा बनाकर जान दे दी।
‘मैं आशीष की वजह से मर रहा हूं’
पुलिस ने बताया कि शव की बांई हथेली पर चार लाइन का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें लिखा था कि मैं आशीष की वजह से मर रहा हूं। मेरे घर वालों को परेशान न किया जाए। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना कराया। सुसाइड नोट की जांच भी की जा रही है। सुदामा की लिखावट से इसका मिलान किया जा रहा है। सुदामा व पुलिसकर्मी दूर के पारिवारिक रिश्ते में आते हैं। सुदामा मूलरूप से धौरहरा गांव का रहने वाला था।