कमिश्नर पर भडकीं राज्यमंत्री
कमिश्नर पर कटाक्ष करते हुए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि कमिश्नर साहब, कुछ तो शहर का भला कीजिए, ताकि जाने के बाद लोग आपको याद करें। ऐसा इसलिए कहा कि पिछले बैठक में निर्देशों का कार्यवाही प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया था। सोमवार को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके साथ ही बीएसएनएल के डीजीएम ने चौंकाने वाला खुलासा भी किया है। जिसमें दो करोड़ की केबल चोरी कर ली गई है। ठेकेदार ने इस पर आपत्ति जताई तो मंत्री ने साफतौर पर स्पष्ट किया कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि ठेकेदार के लोग इस चोरी में शामिल हैं। मंत्री के द्वारा एफआईआर की जानकारी मांगी गई तो एसडीओ ने बताया प्रयास किया गया मगर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।
वहीं सीवर लाइन की समीक्षा बैठक में ठेकेदार पीसी स्नेहल की कार्यशैली टालमटोल वाली पाई गई। जिसपर महापौर ने कहा कि पिछली एमआईसी में 15 दिन के अंदर काम पूरा करने के लिए कहा गया था। इस पर ठेकेदार ने सफाई दी कि सिविल के पास ट्रैफिक ज्यादा और ऊपर से हाईटेंशन लाइन है। इस पर मंत्री ने कहा कि ये तो पूरे शहर में हैं। बहानेबाजी बंद कर दें, ऐसा नहीं चलेगा। साथ ही जोन 2 के ठेकेदार एन विराड पर दंड लगाने के निर्देश दिए है।