scriptएमपी में अधिकारी ने नहीं किसान ने मांगी रिश्वत, अनोखा मामला… | mp news unique case farmer asked bribe from lady officer | Patrika News
सतना

एमपी में अधिकारी ने नहीं किसान ने मांगी रिश्वत, अनोखा मामला…

mp news: महिला अधिकारी से किसान से मांगी रिश्वत, अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों से की शिकायत, सौंपी रिकॉर्डिंग…।

सतनाMar 14, 2025 / 04:27 pm

Shailendra Sharma

satna
mp news: मध्यप्रदेश में आए दिन अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ किसी काम के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत सामान्य तौर पर होती रहती हैं, लेकिन सतना में एक आम आदमी ने कृषि अधिकारी से ही रिश्वत मांगकर उलटी गंगा बहा दी। मामला अमरपाटन विकास खंड का है जहां की कृषि विकास अधिकारी प्राची पटेल से एक किसान ने रिश्वत की मांग की है। महिला अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
अमरपाटन विकास खंड की कृषि विकास अधिकारी प्राची पटेल ने प्रगतिशील किसानों के लिए बने वाट्सऐप ग्रुप में कृषि यंत्रों के पंजीयन और पोर्टल में लक्ष्य आगामी आदेश तक स्थगित किए जाने की जानकारी दी। क्षेत्र के एक कृषक राजेन्द्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत कर दी। जब उनसे समस्या पूछी गई तो उन्होंने अनैतिक रूप से चालान जमा करने एवं रद्द करने की बात कहकर प्राची पटेल से 2000 रुपए की मांग कर ली। प्राची ने राजेन्द्र सिंह के द्वारा 2000 रूपए मांगे जाने की बात फोन पर रिकॉर्ड कर ली और रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर देते हुए उप संचालक कृषि से शिकायत की है।

यह भी पढ़ें

एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..



कृषि विकास अधिकारी प्राची पटेल ने अपनी शिकायत में उप संचालक को यह भी बताया गया कि किसान राजेन्द्र सिंह से जब चालान एवं पंजीयन संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दे सके। चर्चा के दौरान उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग भी किया, जो रिकॉर्डिंग में मौजूद है। रिकॉर्डिंग में कृषक राजेन्द्र सिंह अपनी एक गौशाला का हवाला देते हुए किसी अन्य द्वारा जमा किए गए चालान की राशि का भुगतान किसी अन्य व्यक्ति को करने की बात करते हुए स्पष्ट सुने जा रहे हैं। उप संचालक कृषि सतना मनोज कश्यप ने मामले की जांच करने के निर्देश सहायक संचालक कृषि को दिए हैं।

Hindi News / Satna / एमपी में अधिकारी ने नहीं किसान ने मांगी रिश्वत, अनोखा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो