भारी पड़ा सुरक्षा कवच व ऑपरेशन एंटी वायरस
साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने ऑपरेशन एंटी वायरस एवं राजस्थान पत्रिका की ओर से सुरक्षा कवच अभियान चलाया जा गया। दोनों ही अभियान साइबर ठगों पर भारी पड़े हैं। इन अभियानों से प्रेरित होकर कई लोगों में जागरूकता आई है और साइबर ठगी से बचे हैं। वहीं पुलिस की कार्रवाइयों से अपराधों के ग्राफ में भी गिरावट आई है।सलाखों के पीछे पहुंचाएं 260 लोग
जानकारी के अनुसार ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान में पुलिस ने पिछले एक साल में 150 एफआइआर दर्ज की है। इस दौरान 260 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। इन मामलों में पुलिस ने 372 फोन, 17 दोपहिया वाहन एवं 11 चौपहिया वाहनों को जब्त किया।जारी रहेगी कार्रवाई
लगातार पुलिस की कार्रवाई से पिछले एक साल के दौरान जिले में साइबर अपराध घटकर 40 फीसदी तक रह गए है। प्रदेश में साइबर अपराधों के मामले में जिला 5वें पायदान पर है। आगे भी साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।ममता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुर