scriptस्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, रणथंभौर सहित राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व में कर सकेंगे फ्री टाइगर सफारी | Students will be able to do free tiger safari in all tiger reserves of Rajasthan including Ranthambore | Patrika News
सवाई माधोपुर

स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, रणथंभौर सहित राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व में कर सकेंगे फ्री टाइगर सफारी

Ranthambore National Park: रणथंभौर सहित राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व में विद्यार्थियों को मुफ्त सैर कराई जाएगी। इस संबंध में वन मंत्री ने निर्देश जारी किए हैं।

सवाई माधोपुरJan 09, 2025 / 02:04 pm

Anil Prajapat

Ranthambore National Park
Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर। रणथंभौर सहित राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व में विद्यार्थियों को मुफ्त सैर कराई जाएगी। इस संबंध में वन मंत्री ने निर्देश जारी किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में विद्यार्थियों में पर्यावरण व जंगल और वन्यजीवों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पहल की जा रही है।

संबंधित खबरें

हालांकि अभी यह योजना कब से शुरू होगी, इसकी पुष्टि वन विभाग की ओर से नहीं की गई है।

वन्यजीव सप्ताह के दौरान कराया जाता है नि:शुल्क भ्रमण

आम तौर पर वन विभाग की ओर से हर साल वन्यजीव सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों को रणथभौर बाघ परियोजना का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाता है। यह कार्यक्रम सात दिनों तक सीमित रहता है।
इसके बाद इसको बंद कर दिया जाता है। हालांकि कुछ विशेष अवसरों पर रणथभौर में वन्यजीव सप्ताह के अलावा भी विद्यार्थियों को नि:शुल्क भ्रमण कराया जाता है।

पर्यावरण के प्रति बढ़ेगी जागरूकता

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जयपुर में वन मंत्री की अध्यक्षता में वन विभाग की एक बड़ी बैठक हुई थी।
इसमें वन मंत्री संजय शर्मा की ओर से रणथभौर सहित प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में पर्यावरण और वन्यजीवों के प्रति भावी पीढ़ी को जागरूक करने के लिए वन मंत्री की ओर से वन अधिकारियों को विद्यार्थियों को नि:शुल्क पार्क भ्रमण कराने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की ओर से योजना के तहत हर साल दस हजार से अधिक विद्यार्थियों को नि:शुल्क पार्क भ्रमण कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस रूट पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, 211KM का सफर चंद घंटों में होगा पूरा

पूर्व सीसीएफ ने शुरू की थी व्यवस्था

रणथंभौर बाघ परियोजना के तत्कालीन सीसीएफ पी काथिरवेल ने विद्यार्थियों को नि:शुल्क पार्क भ्रमण कराने की व्यवस्था को शुरू किया था। उन्होंने रणथंभौर बाघ परियोजना के आसपास बसे गांवों के बच्चों को पार्क की सैर कराने के लिए प्रति पारी दो कैंटर की व्यवस्था को लागू किया था। हालांकि सीसीएफ के तबादले के बाद यह योजना भी वन विभाग की ओर से बंद कर दी गई।

Hindi News / Sawai Madhopur / स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, रणथंभौर सहित राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व में कर सकेंगे फ्री टाइगर सफारी

ट्रेंडिंग वीडियो