scriptसवाईमाधोपुर: त्रिनेत्र गणेश के दर पर पहुंचा बाघ, वन विभाग ने फिर बंद किया मंदिर मार्ग | Tiger reached the temple of Trinetra Ganesh in Sawai Madhopur, forest department again closed the road to the temple | Patrika News
सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर: त्रिनेत्र गणेश के दर पर पहुंचा बाघ, वन विभाग ने फिर बंद किया मंदिर मार्ग

रणथम्भौर दुर्ग पर विगत दो माह से बाघ बाघिनों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। मगंलवार रात को भी बाघ टी-120 यानि गणेश का मूवमेंट रणथम्भौर दुर्ग के आसपास देखा गया।

सवाई माधोपुरJul 09, 2025 / 08:05 pm

Kamlesh Sharma

Trinetra Ganesh

फोटो पत्रिका

सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर दुर्ग पर विगत दो माह से बाघ बाघिनों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। मगंलवार रात को भी बाघ टी-120 यानि गणेश का मूवमेंट रणथम्भौर दुर्ग के आसपास देखा गया। इसके चलते एहतियातन वनविभाग की ओर से फिर से त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग और रणथम्भौर दुर्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया।
वन अधिकारियों ने बताया कि बार-बार दुर्ग में बाघों का मूवमेंट होने के कारण मॉनिटरिंग और ट्रेकिंग के लिए दुर्ग और उसके आसपास के क्षेत्रों में फोटो ट्रैप कैमरे लगाए हैं। विभाग की ओर से इनकी नियमित जांच की जा रही है।
बुधवार सुबह फोटो ट्रैप कैमरे की जांच के दौरान मंगलवार रात को दुर्ग पर बाघ टी-120 यानि गणेश का मूवमेंट नजर आया था। इसके बाद विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से बुधवार सुबह श्रद्धालुओं को रोक दिया।

हजारों श्रद्धालु हुए दर्शनों से वंचित

त्रिनेत्र के दर पर बुधवार को दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन सुबह वन विभाग की ओर से दुर्ग पर बाघ का हवाला देकर रणथम्भौर दुर्ग और त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया। ऐसे में हजारों श्रद्धालु गणेश धाम से निराश होकर लौट आए। कई श्रद्धालुओं ने गणेश धाम के बाहर ही पूजा अर्चना की।

Hindi News / Sawai Madhopur / सवाईमाधोपुर: त्रिनेत्र गणेश के दर पर पहुंचा बाघ, वन विभाग ने फिर बंद किया मंदिर मार्ग

ट्रेंडिंग वीडियो