पूर्व में भी हुई थी चर्चा
रणथम्भौर और चंबल घड़ियाल अभयारण्य के कोम्बो टिकट की योजना पर पूर्व में विचार किया जा चुका है। 2022-23 में वन विभाग की जयपुर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस पर चर्चा की गई थी और इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश तत्कालीन वन अधिकारियों को दिए गए थे। अधिकारियों का तबादला होने के कारण मामला अटक गया था। एक बार फिर से कवायद की गई है।इनका कहना है
रणथम्भौर में पर्यटकों की सुविधा के लिए अब कॉम्बो टिकट जारी करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है। आगामी पर्यटन सत्र से इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।-प्रमोद कुमार धाकड़, उपवन संरक्षक पर्यटन, रणथम्भौर बाघ परियोजना