scriptखाई में गिरी कार, पांच घायल | Patrika News
सीहोर

खाई में गिरी कार, पांच घायल

इंदौर से भोपाल की ओर जा रही कार खाई में गिर गई।

सीहोरAug 15, 2018 / 03:40 pm

दीपेश तिवारी

Accident
1/5

इंदौर-भोपाल राज्य मार्ग पर ग्राम गुडभेला के पास इंदौर से भोपाल की ओर जा रही कार MP 04 CE3554 अनियंत्रित होकर करीब मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे खाई में गिर गई।

Accident02
2/5

दुर्घटना में चार घायल मोहम्मद गुलरेज मोहम्मद शहनाज, जीवन सिंह, सय्यद सरताज भोपाल से सीहोर आ रहे थे,लेकिन रास्ता भटकने के चलते गुडभेला नापली पहुंच गए।

Accident03
3/5

हादसे में कार में सवार 5 लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Accident04
4/5

सभी घायलों को डायल-100 के पायलट रॉबिन, ललित पांडे और राकेश ने जिला अस्पताल पहुंचाया।

Accident05
5/5

लौटते समय अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी। चारों घायल गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Sehore / खाई में गिरी कार, पांच घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.