पंडित प्रदीप मिश्रा ने जताई नाराजगी
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि महाकुंभ में संत समागम की रील्स किसी ने नहीं देखी, कितने संत आए ये महाकुंभ की रील्स में कोई नहीं देख रहा, बस देख रहा है तो एक सुंदरी..एक माला बेचने वाली और एक इंजीनियर..इनकी रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो सब देख रहे हैं बस…पं. प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा कि कथा प्रवचन किसी ने नहीं देखा..न दिखाया, कई लोग हिंदुत्व को जोड़ने की बात कर रहे हैं। सनातन को जोड़ने की बात कर रहे हैं, ये सब दिखाना चाहिए, लेकिन ये सब कोई नहीं दिखा रहा पूरे कुंभ में एक तो वह सुंदरी आए बैठी है, एक इंजीनियर आए बैठा है, और एक माला बेचने वाली आई है वो सभी को दिख रहा है। यह भी पढ़ें