इसको लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी क्षेत्र के कई गांव की लाइट काट दी गई है। भाजपा मध्यप्रदेश याद रखें, वह सरकार है न कि बिजली कंपनी की वसूली एजेंट। सीएम डॉ मोहन यादव की सरकार तानाशाही के तख्त पर बैठकर भूल गई है, इन्हीं किसानों के पैरों में गिरकर वोटों को भीख मांगी थी। यह दुश्मनी अब भारी पड़ेगी।